Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा वीआईपी एंकलेव निवासियों की डीसी मोहाली को की गई शिकायत के आधार पर सोमवार को अवैध पीजी को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर परिषद की टीम द्वारा जेसीबी की मदद से बिल्डिंग का सेट बैक हिस्से की एक दीवार तोड़ दी गई। जिसके बाद वहां अन्य पीजी मालिक भी पहुंच गए और नगर परिषद अधिकारियों को एक सप्ताह में खुद ऊपर की बिल्डिंग तोड़ने की अंडर टेकिंग (एफिडेविट) दिया। नगर परिषद से कार्रवाई करने पहुंचे कार्यकारी अधिकारी, एमई, एसडीओ, बिल्डिंग इंस्पेक्टर और इंकरोचमैंट टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। इस दौरान बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि पीजी के सेट बैक वाला पीछे का हिस्सा तोड़ गया है। बिल्डिंग को कोई नुकसान ना पहुंचे इस लिए बिल्डिंग को ज्यादा नही तोड़ा गया है। बाकी वह अगर खुद एक सप्ताह में बिल्डिंग नही तोड़ते तो नगर परिषद इस कार्य को अंजाम देगी।
जानकारी के अनुसार, ओल्ड कालका रोड पर कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक सड़क पर रैंप बनाकर कब्जा कर लिया गया था, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को चलने-फिरने में दिक्कतें आ रही थीं। कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर परिषद अधिकारियों से की थी। इसके बाद परिषद ने मौके का निरीक्षण किया और सोमवार को एक्शन लेते हुए रैंप को जेसीबी से हटवा दिया।