Chandigarh news: बंसल ने कहा हैरानी की बात कृषि विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव के आदेशों की भी पालन नहीं कर रहा मार्केटिंग बोर्ड

0
63
Chandigarh news
Chandigarh news:(आज समाज):Pinjore: किसान हित की बात करने वाली बीजेपी सरकार के दावों की पोल खुद कृषि विपणन बोर्ड ने पिंजौर में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण न कर पूरी पोल खोल के रख दी है।
उक्त शब्द शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा किसान कांग्रेस प्रदेश के वरिष्ठ उप प्रधान विजय बंसल एडवोकेट ने पिंजौर में उनसे मिलने आए किसानों को बोलते हुए कहे। विजय बंसल ने इसी विषय पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कृषि मंत्री को ज्ञापन भेज कर पिंजौर उपमंडल कृषि कार्यालय एवं अनुसूचित जाति किसान प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण तुरंत करने और भवन निर्माण होने तक कार्यालय को एचएमटी स्थित आधुनिक एप्पल मंडी में शिफ्ट करने की मांग की है।
गौरतलब है कि पिंजौर ब्लॉक, मोरनी ब्लॉक, बरवाला ब्लॉक और रायपुर रानी ब्लॉक के किसानों की सुविधा के लिए सन 1985 में तत्कालीन प्रदेश  सरकार ने पिंजौर गार्डन के सामने लगभग एक एकड़ भूमि पर कृषि उपमंडल कार्यालय का निर्माण करवाया था जिसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं को लागू कर उन्हें किसानों तक पहुंचाना था।
लेकिन वर्ष 2019 में यहां पर कृषि उपमंडल कार्यालय और इसी परिसर में अनुसूचित जाति के किसानों का प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण को भी मंजूरी दी गई थी और उपमंडल कार्यालय भवन को तोड़कर कार्यालय को अस्थाई तौर पर हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर के साथ कालका के टिपरा में एक प्राइवेट भवन में शिफ्ट कर दिया गया था जहां पर पहुंचने के लिए किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
क़ृषि उपमंडल कार्यालय में किसान बीज़,  कीटनाशक दवाइयां, खाद आदि अन्य कृषि संबंधित कार्यों के लिए पिंजौर में आसानी से आ जाते थे लेकिन अब उन्हें कई बार ऑटो रिक्शा आदि अन्य वाहनो से कालका के टिपरा में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। विशेष कर अर्ध पहाड़ी क्षेत्र के गरीब और बेहद पिछड़े हुए अनुसूचित जाति के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
  विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि बीजेपी सरकार की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सरकारी फाइलों में ही दम तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के विकास के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि विभाग ने वर्ष 2019 में ही 3 करोड़ 98 लाख 36000 रूपये की राशि मार्केटिंग बोर्ड के निर्माण विभाग के पास जमा करवा दी थी लेकिन मार्केटिंग बोर्ड ने पिछले 6 वर्षों के दौरान भवन का ही निर्माण नहीं किया।
इतना ही नहीं भवन का निर्माण हुआ नहीं था लेकिन वर्ष 2021 में भवन निर्माण की लागत बढ़ाकर 5 करोड़ 98 लाख 36000 रुपए कर दी गई थी। बावजूद इसके कृषि विपणन बोर्ड ने भवन का निर्माण नहीं किया। विजय बंसल ने बताया कि लोगों द्वारा कृषि उपमंडल कार्यालय को एचएमटी पिंजौर एप्पल मंडी में शिफ्ट करने की मांग को कृषि विभाग ने भी अपनी स्वीकृति दे दी थी।
इसी विषय में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विगत 16 जनवरी 2025 को किसानो की सुविधा के लिए पिंजौर उपमंडल कृषि उपमंडल कार्यालय को पिंजौर एप्पल मंडी में अस्थाई तौर पर शिफ्ट करने के आदेश जारी किए थे लेकिन 9 महीने बाद उस पर भी अमल नहीं हुआ है। जबकि पिंजौर गार्डन के सामने पुराने कृषि भवन की जगह पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग चुकी है जिसे यहां जंगल का रूप धारण कर लिया है।
 विजय बंसल ने कहा कि भवन निर्माण में देरी होने की वजह से भवन निर्माण लागत बढ़ती जा रही है किसानों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है।विजय बंसल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पिछले 6 वर्षों से किसानों के हितों की अनदेखी हो रही है यदि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड पिंजौर में कृषि उपमंडल कार्यालय भवन और अनुसूचित जाति किसान प्रशिक्षण केंद्र भवन बनाने में सक्षम नहीं है तो भवन निर्माण कार्य का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाए और भवन निर्माण होने तक उप मंडल कार्यालय को एचएमटी एप्पल मंडी में शिफ्ट किया जाए।