Chandigarh News: मोहनलाल बड़ौली सहित तमाम नेता होंगे शामिल

0
102
Chandigarh News
Chandigarh News: 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा आज “संविधान हत्या दिवस” के रूप में मना रही है। पंचकूला स्थित भाजपा मुख्यालय ‘पंचकमल’ के अटल सभागार में आज शाम 4 बजे आपातकाल पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सहित कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, नगर महापौर कुलभूषण गोयल एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भाग लेंगे। जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने बताया, 25 जून को देश के लोकतांत्रिक इतिहास में काला दिवस के रूप में जाना जाता है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने देश पर जबरिया आपातकाल थोप कर लोकतंत्र का गला घोटने का कुकृत्य किया था। आपातकाल के दौरान जनता की अभिव्यक्ति की आज़ादी छीन ली गयी थी, आपातकाल के विरोध में उठने वाली हर आवाज़ को निर्ममता से दबा कर नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया था। अजय मित्तल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया, आज आयोजित होने वाली संगोष्ठी में लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा साथ ही आपातकाल पर आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।