Chandigarh news: सांसद मनीष तिवारी से ऑल ग्रुप डी वर्कर्स यूनियन की मुलाकात

0
42
Chandigarh news

Chandigarh news:(आज समाज): ऑल ग्रुप डी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी जी से मिले ओर शिक्षा विभाग के द्वारा डायरेक्ट डीसी रेट कर्मचारियों को ठेकेदारी पर्था पर करने से रोकने का माँग पत्र सांसद जी को सौंपा और शिक्षा विभाग में आ रही ग्रुप डी कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया ।

मनीष तिवारी जी ने सभी समस्याओ को सुना और शिक्षा विभाग के अफसरों से बातचीत करके सभी समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया और डायरेक्ट डीसी रेट कर्मचारियों को ठेकेदारी पर जाने से रोकने का आश्वासन दिया ।

यूनियन के प्रधान संजय कुमार दूहन ने शिक्षा विभाग को चेताया कि अगर शिक्षा विभाग कर्मचारियों का शोषण करेगा तो कर्मचारी विभाग के खिलाफ शांतिपूर्वक बड़ा प्रदर्शन करेंगे और अगर शिक्षा विभाग अपनी मनमानी करता है और कर्मचारियों का शोषण करता है तो यूनियन शिक्षा विभाग का घेराव करेगी और पुतला फूक प्रदर्शन करेगी।

यूनियन के उपप्रधान उमाशंकर यादव जी ने कहा प्रशासन कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने की बजाय कर्मचारियों का शोषण करने की कोशिश कर रहा है जो बहुत निंदनीय है । कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए यूनियन हर प्रकार से संघर्ष करेंगे