(Chandigarh News) चंडीगढ़। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (ए.ई.एस.एल), जो टेस्ट प्रेपरेशन में देश का अग्रणी संस्थान है, ने एक बार फिर अपनी अकादमिक श्रेष्ठता साबित की है। इस वर्ष नीट यू.जी 2025 के पैटर्न और फॉर्मेट में बड़े बदलाव और कठिनाई के बावजूद, आकाश के छात्रों ने देशभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह सफलता संस्थान की फोकस्ड प्रॉब्लम-सॉल्विंग अप्रोच का नतीजा है, जिसने छात्रों को हर चुनौती से उभरकर सच्चा प्रॉब्लम सॉल्वर बनने में सक्षम बनाया। ज़िकर योग्य है कि आकाश इंस्टिट्यूट चंडीगढ़ के उन छात्रों को जिन्होंने नीट यू.जी 2025 और जे.ई.ई एडवांस्ड 2025 में टॉप रैंक लिए हैं उनको एक इवेंट में सम्मानित किया गया ।
नीट यू.जी 2025 में टॉप 10 में आकाश के 5 छात्रों ने स्थान पाया है – ए.आई.आर 2, 3, 5, 9 और 10। टॉप 100 में 35 आकाशियनों ने रैंक हासिल की है और 11 छात्र विभिन्न राज्यों के टॉपर्स बने हैं, जिनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादरा और नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, गोवा और दमन और दीव शामिल हैं।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (ए.ई.एस. एल) के एमडी और सीईओ श्री दीपक मेहरोत्रा ने कहा, “आकाश में हम छात्रों को बदलती परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना सिखाते हैं। इसीलिए इस साल भी इतने शानदार रैंकर्स हमारे साथ हैं। नीट 2025 न सिर्फ नया था, बल्कि चुनौतीपूर्ण भी था। लेकिन फॉर्मेट कोई भी हो या चुनौती कितनी भी बड़ी, जब आप प्रॉब्लम सॉल्विंग की स्किल सीख लेते हैं, तो किसी भी टेस्ट में टॉप करना मुमकिन हो जाता है।