Chandigarh News: डेराबस्सी की रेलवे फाटक पार अमरदीप कालोनी में आवारा कुत्ते के हमले में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। कुत्ते ने उसकी दाईं टांग का निचला हिस्सा बुरी तरह काट खाया है जिससे टांग में गहरा जख्म आया है। इस हमले के बाद से कॉलोनीवासी भी दहशत में जीने को मजबूर हैं। लोगों की बार बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में परिषद के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है। डॉग बाइट के पीड़ित ने नगर परिषद से मुआवजा देने की भी मांग की है।
जानकारी देते हुए 25 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र मनमीत सिंह वासी अमरदीप कालोनी, डेराबस्सी ने बताया कि वह एक ऑनलाइन सामान की डिलीवरी कंपनी में काम करता है। मंगलवार रात करीब नौ बजे वह अपने पालतू डॉग को गली में सैर करा रहा था। इस बीच कुछ आवारा कुत्ते उसके पालतू डॉग के पीछे पड़ गए। इनमें एक कुत्ते ने जैसे ही उसके पालतू को काटने की कोशिश की, अमनदीप ने पालतू को तुरंत गोदी में उठा कर बचा लिया परंतु आवारा कुत्ते ने उसकी टांग पकड़ ली। वह गली में गिर गया और एक हाथ से पालतू को बचाता रहा जबकि एक टांग व एक बाजू से कुत्ते को भगाने की कोशिश करता रहा। कुछ पड़ोसी डंडे लेकर बाहर निकले जिसके बाद हमलावर कुत्ता उसे छोड़ भाग खड़ा हुआ। उसके जख्म से काफी रक्तस्राव हुआ। जख्म के कारण डॉक्टर्स से उसे पांच दिन आराम करने को कहा है।
कालोनीवासियों ने बताया कि कालोनी में आवारा कुत्तों की तादाद पहले ही काफी है पास ही ट्रैक पर पशुओं के कटने की घटना के कारण इनकी तादाद लगातार बढ़ रही है जबकि नगर परिषद इनकी संख्या रोकने या इन्हें स्टर्लाइज करने के कोई उपाय नहीं कर रही। गली में निकले बच्चों, महिलाओं समेत बुजुर्गों को लेकर चिंता बनी रहती है। डेराबस्सी नगर परिषद के ईओ रवनीत सिंह ने शहर में डॉग बाइट व कुत्तों की बढ़ती संख्या के जवाब में कहा कि परिषद द्वारा डॉग कैचर टीम व स्टर्लाइजेशन के संबंध में प्रस्ताव पारित हो चुका है, कुछ तकनीकी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं और जीरकपुर नप की मदद से कुछ दिनों में कुत्तों का नसबंदी अभियान शुरू किया जाएगा।