Chandigarh News: शॉपिंग सैंटर की दुकान के ऊपर ए.सी. के आऊटडोर व उसकी कॉपर वायर चोरी करते एक व्यक्ति काबू

0
111
Chandigarh News
Chandigarh News: जीकरपुर के वी.आई.पी. रोड पर स्थित शॉपिंग सैंटर की दुकान के ऊपर ए.सी. के आऊटडोर व उसकी कॉपर वायर चोरी करते एक व्यक्ति को काबू किया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके आगामीं जांच शुरू कर दी है। वहीं, पकड़े गए आरोपी की पहचान नवी हसन निवासी जीरकपुर के रूप में हुई है, जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है। मामले की पुष्टि एस.एच.ओ. सतिंदर सिंह द्वारा की गई हैं।
शिकायतकर्ता रघवीर लाल निवासी सावित्री एनक्लेव-2, वी.आई.पी. रोड जीरकपुर ने बताया कि वह गुलशन सतीजा के पास बत्तौर मैनेजर काम करता है, जिसके द्वारा वी.आई.पी .रोड पर वी.आई.पी. शापिंग सैंटर बनाया है और यहां करीब 35 दुकानों तीन मंजिला ईमारतों में बनी हुई है।
आज से करीब 2 महीनों पहले दुकानों के ऊपर कुल 9 ए.सी. के छतों पर लगे आऊटडोर और कॉपर वायर चोरी हो गई, जिसकी सूचना पुलिस को दर्ज करवा दी गई। लेकिन बुधवार को जब वह खुद दुकान के ऊपर रूटीन चैकिंग के लिए गए तो उक्त आरोपी नवी हसन ए.सी. के आऊटडोर से कॉपर की वायर चोरी कर रहा था, जिसको उन्होंने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस हवाले कर दिया। दूसरी ओर, पुलिस ने रघवीर की शिकायत पर नवी हसन खिलाफ केस दर्ज करके आगामीं जांच शुरू कर दी है।