Chandigarh News: नगर परिषद के मुबारकपुर स्थित मुख्य बाजार में स्थित यादव किराना स्टोर से सोमवार सुबह एक व्यक्ति बैग से करीब 2 हजार रुपये चुरा ले गया। व्यक्ति ने भगवा वस्त्र पहने हुए थे। दुकान में घुसने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसमें वह बैग से निकाले गए पैसों को छिपाकर भाग रहा है।
यादव किराना स्टोर के मालिक सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुबारकपुर मुख्य बाजार में उनकी दुकान है। वह दुकान के ऊपर बने मकान में रहते हैं। सोमवार सुबह करीब 8:15 बजे वह दुकान खोलकर व साफ-सफाई करने के बाद पहली मंजिल पर स्थित अपने घर में चाय पीने गए और कुछ ही देर में वापस आ गए। थोड़ी देर बाद जब ग्राहक आया तो उसने पैसे निकालने के लिए बैग खोला, लेकिन उसमें रखी नकदी गायब थी। इसके बाद उन्होंने दुकान के सामने लगे कैमरों की जांच की तो पाया कि भगवा वस्त्र पहने एक व्यक्ति दुकान में घुसा और बैग से पैसे निकालकर फरार हो गया।
उन्होंने खुद ही कई दुकानों के कैमरे चेक किए, लेकिन थोड़ा आगे जाने पर भी उक्त व्यक्ति नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने शहर में दुकानों में बढ़ती चोरियों पर चिंता जताई है।