Chandigarh News : तेज रफ्तार कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर फ्लाइओवर के पिलर से टकराई

0
111
A high speed car lost control after its tyre burst and it collided with the pillar of the flyover
  • कार हुई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे कार सवार चार युवक

(Chandigarh News) जीरकपुर। बीती रात करीब 1:30 बजे एक तेज रफ्तार कार पटियाला चौक के पास प्रीत कॉलोनी के सामने फ्लाईओवर के पिलर के साथ टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात को करीब 1:30 बजे एक पोलो कार जिसका नंबर पीबी 08 डीसी 8899 है चंडीगढ़ की तरफ से आ रही थी और अंबाला की तरफ जा रही थी। इस कार की रफ्तार बहुत तेज थी। जब यह कार पटियाला चौंक के पास बने पेट्रोल पंप से आगे पहुंची तो यह अचानक से अनियंत्रित हो गई ।

कार अगला टायर फट जाने के कारण और बड़े जोर से फ्लाईओवर के नीचे पिलर के साथ टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी के कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि कार के एयरबैग खुल गए जिसके चलते कार में सवार चार युवकों को कोई गंभीर चोटें नहीं लगी। हल्के घायल हुए चार लोगों को राहगीरों की मदद से स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस दुर्घटना संबंधी जानकारी लोगों द्वारा थाना जीरकपुर में दे दी गई थी।कार दुर्घटना संबंधी हमें रात को 1:30 बजे सूचना मिली थी उस कार में चार युवक सवार थे जिन्हें कोई गंभीर चोटे नहीं लगी है। हमने मामले में 427 की कार्रवाई की हैं।

 

Panchkula News : राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने दसवीं बोर्ड टॉपर सृष्टि से मिलकर दी बधाई