Chandigarh News: 5 वी जिला योगासन खेल प्रतियोगिता छह अगस्त को हरियाणा मॉडल सिनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 आयोजन की जाएगी – ईश्वर सिंह दुहन

0
78
chandigarh news

Chandigarh News (आज समाज )। पंचकूला योगासन खेल संघ द्वारा हरियाणा योगासन खेल संघ एवं योगासन भारत के तत्वाधान में पांचवीं योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन 6 अगस्त को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक सेक्टर 10 पंचकूला के हरियाणा मॉडल स्कूल के इंडोर हॉल में किया जाएगा । प्रतियोगिता की रूपरेखा और समपूर्ण तैयारी हेतु विशेष बैठक का आयोजन आईटीबीपी के पुर्व आइजी , हरियाणा योगासन खेल संघ की खेल टेक्नीकल संचालन समिती के चेयरमेन एवं जिला योगासन खेल संघ पंचकुला के अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह दुहन की अध्यक्षता में की गई ,जिसमें जिला योगासन खेल संघ सभी पदाधिकारियों सेक्रेटरी श्री रितेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री संदीप सिंघल प्रतियोगिता डायरेक्टर डॉ कोमल कौशिक ,प्रतियोगता मैनेजर आशीष गहलावत तथा प्रतियोगिता निर्णायक मंडल सदस्यो ने भाग लिया । श्री ईश्वर सिंह दुहन ने अवगत कराया कि यह प्रतियोगता एक ओपन चैम्पियन है जिसमें है 10+ वर्ष 55 वर्ष तक के विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । बालक /बालिकाएं ,पुरुष एवं महिलाओ की अलग अलग प्रतियोगिताये होंगी । इस प्रतियोगिता में इस वर्ष कुल 10 इवेंट होंगे जिसमें से आठ प्रतियोगिता एकल होंगी तथा दो इवेंट्स रूप से होगी ।

हरियाणा राज्य योगासन प्रतियोगिता इसी माह के आख़िरी पखवाड़े में आयोजित कराई जा रही है

प्रतियोगिता मैं सब -जुनियर (10+ से 14 वर्ष )जूनियर (14+ से 18 वर्ष), सीनियर (18+ से 28 वर्ष ),सीनियर -ए (28-35 वर्ष )सीनीयर -बी (35-45 वर्ष )तथा सीनियर सी (45+ से 55 वर्ष )के 6 ग्रूप होंगे ।आयु का निर्धारण वर्ष के एक जनवरी से होगा ।प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक सभी कार्यालयों तथा स्कूलों / कालिजो को भेज दिया गया है ।इस प्रतियोगिता में आठ एकल श्रेणी के इवेंट होंगे जो कि ट्रेडिशनल योगासन,फॉरवर्ड बेंड, बैकवर्ड बेंड , लेगबैलेंस ,ट्विस्टिंग बॉडी ,हैंड बैलेंस ,सुपाइन एवं कलात्मक एकल योगासन होंगे तथा yugal प्रतियोगिता के रूप में कलात्मक एवं तलातमक योगासन प्रतियोगिता होगी । इस प्रतियोगिता में एक प्रतिभागी अधिकतम 4 ईवेंट्स में भाग ले सकता है यह प्रतियोगिता योगासन भारत एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित COP (कोड ऑफ़ प्वाइंट )के रूल एवम् रेगुलेशन के अनुसार आयोजित की जाएगी । इसमें जो प्रतियोगी के कोई भी इवेंट में जो गोल्ड मेडल अर्जित करेगा वो आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा ।

इसी तरह से जो खिलाड़ी राज्य योगासन खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करेगा वो राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगा । राष्ट्रीय प्रतियोगिता सितंबर माह में दिल्ली में आयोजित की जा रही है ।हरियाणा मॉडल सीनियर सिनियर सेकेंडरी स्कूल से हर तरह का सहयोग मिल रहा है ख़ासतौर श्री शैलेष जी का विशेष योगदान उपलब्ध है ।इस प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर के रूप में डॉ डीडी विद्यार्थी ,चेयरमेन हरियाणा योगासन खेल संघ एवं डायरेक्टर ,हरियाणा साहित्य अकादमी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और ये प्रतियोगिता का समापन छ बजे प्राइज वितरण के साथ सम्पन्न होगा

also read : Chandigarh News: कुलभूषण गोयल बने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सदस्य, जताया मुख्यमंत्री का आभार