Punjab News : पंजाब को विशेष पैकेज जारी करे केंद्र : सुखबीर बादल

0
226
Punjab News : पंजाब को विशेष पैकेज जारी करे केंद्र : सुखबीर बादल
Punjab News : पंजाब को विशेष पैकेज जारी करे केंद्र : सुखबीर बादल

कहा, आज तक की सबसे भयानक बाढ़ से जूझ रहा प्रदेश

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में बाढ़ से हो रहे नुकसान व लोगों की जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार से प्रदेश को विशेष फंड जारी करने की मांग की है। अकाली दल अध्यक्ष ने पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे दूरदराज के गांव सहित राज्य के कई जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दस दिन के गहन दौरे के बाद प्रधानमंत्री से यह अपील की है। उन्होने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में बताया कि लाखों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है और हजारों घरों के साथ साथ सड़क और बिजली के बुनियादी ढ़ांचे को भी नुकसान पहुंचा है।

किसानों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

बादल ने किसानों की सहायता के लिए आगे आने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को अपनी फसलों के नुकसान के अलावा अपने घरों और दुधारू पशुओं के नुकसान की भरपाई के लिए सीधे आर्थिक सहायता की जरूरत है। उन्होने लंबे समय से बाढ़ के कारण पैदा होने वाली सेहत समस्याओं के समाधान के लिए भी एक विशेष केंद्रीय टीमों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है।

अकाली दल अध्यक्ष ने अपने पत्र में इस बात पर भी प्रकाश डाला कि किसानों को कर्जे वसूली से राहत की जरूरत है और कहा कि किसानों के कर्ज को माफ करना सबसे उचित मामला है। यह कहते हुए कि राहत कार्यों की सख्त जरूरत है,बादल ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावितों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नही रही और पंजाब में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों में काफी बड़ी खामियां हैं।

पलायन के लिए मजबूर हुए हजारों लोग

बादल ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि हजारों लोग यां तो अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं या फिर बारिश के बीच आसमान के नीचे छतों पर फंसे हुए हैं। उन्होने कहा कि लोग और उनके मवेशी आश्रय, भोजन, पानी और चारे के लिए जूझ रहे हैं और यह दर्द इस तथ्य से और बढ़ गया है कि राज्य की निर्वाचित सरकार ने उन्हे इस दुख भरे संकट का सामना करने के लिए भाग्य के सहारे छोड़ दिया है।

उन्होने कहा कि इसके ठीक विपरीत पंजाब के लोगों ने इस मानव निर्मित त्रासदी के खिलाफ डटकर मुकाबला किया और इतने कठिन समय में भी चडढ़ी कलां में डटे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से अकाली दल के कार्यकर्ता इस संकट के समय में लोगों की सहायता के लिए सबसे आगे आए और साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने लंगर और चिकित्सा शिविरों के आयोजन में अहम भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Flood Update : पंजाब में बाढ़ से त्राहिमाम, बारिश बढ़ा रही परेशानी