Sonipat News: ‘आॅपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर सोनीपत में केस दर्ज

0
55
Sonipat News: ‘आॅपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर सोनीपत में केस दर्ज
Sonipat News: ‘आॅपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर सोनीपत में केस दर्ज

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर भी की थीं आपत्तिजनक टिप्पणियां
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने सेना के ‘आॅपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी की थी। इसके अलावा प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।

गौरतलब है कि 7 मई 2025 को सोनीपत की राई एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर आॅपरेशन सिंदूर के संबंध में कुछ टिप्पणियां की थीं। अली खान ने उन दो महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आॅपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग की थी।

महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हुआ प्रोफेसर

इसके बाद हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने प्रोफेसर को समन जारी करते हुए 14 मई 2025 को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। समन के बावजूद जब प्रोफेसर पेश नहीं हुए, तो रेणु भाटिया ने केस दर्ज करवाने की बात कही। इसके बाद वह खुद यूनिवर्सिटी पहुंचीं, लेकिन वहां भी उन्हें प्रोफेसर नहीं मिला।

पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन तबादला

15 मई को अशोका यूनिवर्सिटी में पूछताछ के लिए गईं भाटिया को पुलिस का ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उन्हें न तो महिला एसएचओ मिलीं और न ही एसीपी भेजी गई। भाटिया ने इसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए नाराजगी जताई। इस मामले में पुलिस की लापरवाही के आरोपों के बाद शनिवार को सोनीपत जिले की महिला पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन का तबादला कर दिया गया। भसीन की जगह एडीजीपी ममता सिंह को सोनीपत पुलिस कमिश्नरेट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कल से 3 दिन तक बारिश के आसार, आज मौसम रहेगा साफ

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार