Amritsar Crime News : गुरुद्वारा से लौट रहे लोगों के लिए काल बनी कार

0
92
Amritsar Crime News : गुरुद्वारा से लौट रहे लोगों के लिए काल बनी कार
Amritsar Crime News : गुरुद्वारा से लौट रहे लोगों के लिए काल बनी कार

ऑटो में सवार 5 की मौत, दो गंभीर

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : गुरुद्वारा में माथा टेककर लौट रहे लोगों ने यह नहीं सोचा होगा की आने वाले पल उनके जीवन के अंतिम पल होंगे। वे सभी आॅटो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो अमृतसर के तरनतारन रोड पर पहुंचा तो उन्हें एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सात में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। तरनतारन रोड पर गुरुद्वारा श्री टाहला साहिब से माथा टेक कर सात लोग ऑटो में सवार होकर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर होने से कार और ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ऑटो में सवार सभी सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। इससे पहले कि मौके पर एकत्रित हुए लोग घायलों को अस्पताल ले जाते, पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कार और प्राइवेट बस की टक्कर दो की मौत

फिरोजपुर : फिरोजपुर में अमृतसर की तरफ से आ रही एक कार की एक निजी बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बस में सवार लोगों को बचा लिया गया।घटना फिरोजपुर जीरा रोड पर हुई। मृतका की पहचान अमृतसर रेलवे गुड्स की सीनियर बुकिंग क्लर्क कमलाक्षी के तौर पर हुई है। वहीं दूसरे की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। साथ ही घटना की पड़ताल की जा रही है। जानकारी के अनुसार कमलाक्षी अमृतसर से फिरोजपुर रेलवे विभाग के किसी कामकाज के लिए आ रही थी।

जब वह फिरोजपुर के गांव डूमनी वाला के पास पहुंची, तो एक निजी बस से टक्कर हो गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इस दौरान कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार महिला की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली के केशवपुरम में मामूली बात पर युवक को उतारा मौत के घाट