Hisar News: हिसार में भैंस ने दिया दो पांव के कटड़े को जन्म

0
161
Hisar News: हिसार में भैंस ने दिया दो पांव के कटड़े को जन्म
Hisar News: हिसार में भैंस ने दिया दो पांव के कटड़े को जन्म

पिछले दोनों पांव नहीं, कटड़े को निप्पल से पिलाया जा रहा गाय का दूध निप्पल
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में एक किसान की भैंस द्वारा दो पांव वाले कटड़े को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया है। किसान के घर कटड़े को देखने के लिए आसपास के गांव के भी लोग पहुंच रहे है। कटडेÞ के अगले दोनों पांव तो है, लेकिन पिछले दोनों पांव है ही नहीं। घटना हिसार के गांव कालीरावण की है।

विशेष निगरानी की जा रही

किसान राजेश और उसके भाई रमेश ने बताया कि उनकी भैंस ने शुक्रवार शाम को दो पांव वाले एक कटड़े को जन्म दिया। जिसके अगले दोनों पांव सही है लेकिन पिछले दोनों पांव है ही नहीं। जिसको अभी गाय का दूध निप्पल से पिलाया जा रहा है वहीं कटड़े की देख भाल करने के लिए हर समय निगरानी की जा रही है।

कटड़े को देखने वालों की लगी भीड़

वहीं चिकित्सकों से भी लगातार परामर्श लिया जा रहा है। इसके साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही दो पांव के कटड़े का पता चला तो इसे देख आए और देखने के बाद हैरत में पड़ गए हैं। जैसे ही आस-पास के लोगों ने इस दो पांव के कटड़े के पैदा होने की बात जानी तो लोग हैरान हो गए, सूचना मिलते ही लोग कटड़े को देखने के लिए पहुंच गए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 4 दिन तक बारिश के आसार