नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ के गांव कुरहावटा निवासी एक लगभग 18 वर्षीय बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र की बीती बुधवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
राजकीय रेलवे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन जेरपुर पाली व महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर 135/7-8 के पास कोई गाड़ी की चपेट में आ गया। सूचना के बाद वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां एक शव मिला। उसकी शिनाख्त गांव कुरहावटा निवासी आयुष के रूप में हुई। मृतक आयुष के दादा कुरहावटा निवासी रघबीर सिंह ने पुलिस में बताया कि उसका पोता आयुष बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था।
आयुष ने कानों में ब्लूटूथ लगा हुआ था
वह एक निजी कॉलेज में पढ़ता था। आयुष शाम को अपने घर से नित्य रेल की पटरी के साथ-साथ घुमने जाता था। बीती बुधवर शाम को भी लगभग शाम 6 बजे रेल की पटरी के साथ-साथ महेंद्रगढ़ की तरफ घूम रहा था। उसी समय लोहारू की तरफ से सीकर-दिल्ली ट्रेन आई। आयुष ने कानों में ब्लूटूथ गया हुआ था। इस लिए हो सकता है की उसे गाड़ी की आवाज नहीं सुनाई दी हो और वह जेरपुर पाली रेलवे स्टेशन व महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई
ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत
ये भी पढ़ें : साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी


