UP Crime News : यूपी के संभल में युवक की निर्मम हत्या

0
209
UP Crime News : यूपी के संभल में युवक की निर्मम हत्या
UP Crime News : यूपी के संभल में युवक की निर्मम हत्या

बेटे का हाल देखकर सिहर उठे परिजन, अवैध संबंधों के चलते गई जान

UP Crime News (आज समाज), संभल (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी गांव में अवैध संबंधों के चलते युवक की निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक को इतने ज्यादा बुरे तरीके से मारा गया था कि उसको देखने वाले उसके परिजन और रिश्तेदार सिहर उठे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक की जान अवैध संबंधों और ब्लैकमेलिंग के चलते गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों से इस केस में पूछताछ जारी है जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे होंगे।

आधी रात को घर बुलाकर किया हमला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंदौसी कोतवाली इलाके के मोहल्ला वारिसनगर में अवैध संबंध के चलते आधी रात में घर बुला कर अनीस उर्फ समीर (25) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने प्लास से दांत तक खींच लिए। पुलिस के अनुसार, युवक मोहल्ले की ही महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

इस तरह हुआ वारदात का खुलासा

मोहल्ला वारिसनगर निवासी अनीस उर्फ समीर पुत्र मुस्तकीम अन्य जिलों में तिरपाल बेचने का काम करता था। पीड़ित पिता ने बताया कि अनीस बैठक में सो रहा था। वह बरामदे में सो रहे थे। रात एक बजे के बाद उनके मोबाइल पर अनीस के दोस्त का फोन आया था। दोस्त ने पूछा कि अनीस कहां है। जिससे उन्होंने बैठक में जाकर देखा तो अनीस चादर ओढ़ कर लेटा हुआ था। चादर उठा कर देखा तो अनीस बुरी तरह घायल था। मुंह से खून निकल रहा था। पूरे शरीर पर जख्म के निशान थे। इसके बाद वह पुत्र को कोतवाली ले गए और वहां से सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उपचार शुरू करने से पहले ही अनीस ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस का नशा तस्करों पर छापेमारी अभियान जारी