BMW C400 GT Maxi Scooter: बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी मैक्सी स्कूटर भारत में लांच

0
146
BMW C400 GT Maxi Scooter: बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी मैक्सी स्कूटर भारत में लांच
BMW C400 GT Maxi Scooter: बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी मैक्सी स्कूटर भारत में लांच

कंपनी का दावा 129 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगा स्कूटर
BMW C400 GT Maxi Scooter (आज समाज) नई दिल्ली: बीएमडब्ल्यू मोटर्राड इंडिया ने गत दिवस भारतीय बाजार में प्रीमियम मैक्सी स्कूटर सी 400 जीटी 2025 को लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत 11.50 लाख रुपए रखी है। स्कूटर में सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग एबीएस ट्रेक्शन कंट्रोल और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी का सीधा मुकाबला किसी से भी नहीं है।

कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर 129 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है। इस प्रीमियम स्कूटर की कीमत मारुति सुजुकी की प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा के लगभग बराबर है। प्रीमियम स्कूटर के 2025 मॉडल को भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।

डिजाइन

बीएमडब्ल्यू के इस प्रीमियम मैक्सी स्कूटर का डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। इसे कुछ कॉस्मेटिक चैंजेस के साथ पेश किया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ V-शेप का LED हेडलाइट, अपडेटेड ग्राफिक्स और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन शामिल है। इसमें स्पेशियस स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है, जिसे 765mm हाइट पर सेट किया गया है।

ये भी पढ़ें  : 3 तरह की होती है स्पैम कॉल्स, जानें ब्लॉक करने का तरीका