BJP promises to give a two-and-a-half-year CM post to Ajit Pawar – Sanjay Raut: भाजपा ने अजित पवार को ढाई साल का सीएम पद देने का किया वादा-संजय राउत

0
282

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भाजपा ने एनसीपी के अजीत पवार के साथ मिलकर अपनी सरकार तो बना ली लेकिन अब अभी फ्लोर टेस्ट बाकी है। जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि सभी विधायक उनके साथ हैं। अजीत पवार के साथ नहीं। सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत के कहा कि भाजपा ने अजित पवार को ढाई साल मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया है। इसके अलावा 20 मंत्रालय देने का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें सुनी हैं। उन्होंने बताया कि जो भी विधायक अजीत पवार के साथ गए थे वह वापस आ चुके हैं अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों दल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। संजय राउन ने पहले कहा था कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के पास बहुमत का आंकड़ा है। उनके पास बहुमत साबित करने के लिए 165 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने कहा था कि भाजपा का एनसीपी से अजित पवार को तोड़ने का दांव उस पर ही भारी पड़ेगा।