Bindra supports Jarin’s demand for trial against Mary Kom: मैरी कॉम के खिलाफ ट्रायल की जरीन की मांग का बिंद्रा ने किया समर्थन

0
328

नई दिल्ली। भारत के इकलौते ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने गुरुवार को अगले साल ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम का चयन करने से पहले निकहत जरीन की मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम के खिलाफ ट्रायल की मांग का समर्थन किया। पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन मुक्केबाज जरीन की विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल की मांग भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने ठुकरा दी थी। उन्होंने खेलमंत्री किरेन रीजीजू को पत्र लिखकर ओलंपिक क्वालीफायर के लिये टीम में जगह पाने का उचित मौका दिए जाने की मांग की। बिंद्रा ने ट्वीट किया, मैरीकोम का मैं पूरा सम्मान करता हूं लेकिन खिलाड़ी को अपने कैरियर में बार-बार सबूत देने पड़ते हैं।