Bike Rider Dies: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

0
100
Bike Rider Dies
Bike Rider Dies
  • चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़ कर हुआ फरार, मामला दर्ज

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Bike Rider Dies: अलेवा-ढाठरथ रोड पर शनिवार रात तेजरफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी

गांव ढाठरथ निवासी नवीन (25) बीती रात बुलेट बाइक पर सवार होकर गांव अलेवा की तरफ से घर लौट रहा था। गांव के निकट ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने नवीन की बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें नवीन घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।

उपचार के दौरान नवीन की मौत 

राहगीरों ने नवीन का नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने नवीन की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान नवीन की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाड़ी ने मारी टक्कर, बाइक सवार मां व बेटा घायल

गांव गांगोली निवासी सचिन ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह अपनी मां अंग्रेजो को बाइक से लेकर गांव खरकरामजी के निकट से गुजर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों मां-बेटे का चोटें आई।

चालक मौके से फरार

घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सदर थाना पुलिस ने सचिन की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में