Jhajjar News: झज्जर में स्कूल बस से टकराई बाइक, दो छात्रों की मौत

0
486
Jhajjar News: झज्जर में स्कूल बस से टकराई बाइक, दो छात्रों की मौत
Jhajjar News: झज्जर में स्कूल बस से टकराई बाइक, दो छात्रों की मौत

छुछकवास स्थित लाइब्रेरी में पढ़ने जा रहे थे दोनों छात्र
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: जिले के गांव में एक बाइक की स्कूल बस से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जानकारी अनुसार झज्जर के गांव जमालपुर निवासी साहिल और नवदीप छुछकवास की लाइब्रेरी में पढ़ने जाते थे। शनिवार को भी दोनों बुलेट बाइक लेकर घर से लाइब्रेरी के लिए निकले थे। गांव मातनहेल के पास पहुंचे तो उसकी बुलेट एक प्राइवेट स्कूल की बस से टकरा गई। दोनों अपने परिवारों के इकलौते चिराग थे।

जमालपुर के रहने वाले थे साहिल और नवदीप

डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि साहिल और नवदीप रोजाना छुछकवास की लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आते थे। शनिवार को हुए हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के नागरिक अस्पताल पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।