Bihar Voter List Revision: सुप्रीम कोर्ट याचिकाओं पर आज करेगा सुनवाई

0
78
Bihar Voter List Revision
Bihar Voter List Revision: सुप्रीम कोर्ट याचिकाओं पर आज करेगा सुनवाई

SC On Voter List Revision, (आज समाज), नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देश के तहत बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया चल रही है, जिसका कई विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं। कई दलों एसआईआर की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती में दी है।

यह भी पढ़ें: Bihar Voters Rrevision: विपक्षी दलों के विरोध के बीच चुनाव आयोग ने साफ किया, मतदाता सूची संशोधन समावेशी

याचिकाकर्ताओं का आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने इसी सप्ताह सोमवार को याचिकाओं पर 10 जुलाई यानि आज तत्काल सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की थी। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग की मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया जन्म, निवास और नागरिकता से संबंधित मनमानी, व अनुचित तथा असंगत दस्तावेजीकरण जरूरतों को लागू करके स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव और प्रतिनिधि लोकतंत्र के सिद्धांतों को वीक करने वाली है।

रूपेश और अरशद ने बुधवार को दायर की थी याचिकाएं 

सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कुमार और अरशद अजमल की ओर से बुधवार को याचिकाएं दायर की गईं और उन पर भी आज सुनवाई होनी है। इन दोनों याचिकाओं को आज सुनी जाने वाली पहले दाखिल की गई याचिकाओं के समूह में जोड़ दिया गया है। जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने बीते कल रूपेश और अरशद की याचिकाओं पर भी सुनवाई की अनुमति दी।

कई वकीलों ने याचिकाओं पर की थी शीघ्र सुनवाई की मांग 

वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी, कपिल सिब्बल, शादान फरासत गोपाल और शंकरनारायणन सहित कई वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट की पीठ के समक्ष शीघ्र सुनवाई की मांग की थी। जिन याचिकाकर्ताओं के लिए सुबह सुनवाई का उल्लेख किया गया, उनमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा,  कार्यकर्ता योगेंद्र यादव, गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Bihar Bnadh: मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन का प्रदर्शन, रेल व सड़क यातायात बाधित