
- पहले चरण के लिए मतदान छह नवंबर को
 - 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे परिणाम
 
Bihar Chunav-2025 Today Update, (आज समाज), पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। वोटिंग से पहले सियासी हलचल तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में ‘ मेरा बूथ सबसे मजबूत’ के तहत महिलाओं से संवाद करेंगे। बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों (243 assembly seats) पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को है और भाजपा व एनडीए के सदस्यों के अलावा अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता लगातार रैलियां कर रहे हैं। दिल्ली सीएम रेखा 3 नवंबर से बिहार के 3 दिन के दौरे पर हैं। वह कई जगह एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगी।
ये भी पढ़ें : Bihar Chunav-2025: प्रधामनंत्री मोदी आज बिहार दौरे पर, पटना में करेंगे रोड शो
दूसरे चरण में 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
दूसरे चरण में प्रदेश में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व एनडीए के और भी कई सदस्यों में पिछले कल धुआंधार प्रचार किया।इसके अलावा कांग्रेस महासविच प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी चुनाव प्रचार के लिए बीते कल बिहार दौरे पर थे।
सोमवार को कटिहार और सहरसा में गरजे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कटिहार और सहरसा में चुनावी रैलियों के जरिये एक बार फिर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधा। पीएम मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत – महिला संवाद’ कार्यक्रम के जरिये एनडीए की महिला वर्कर्स से बातचीत करके उन्हें जीत का मंत्र बताएंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मधुबनी, शिवहर व सीतामढ़ी में जनसभाएं कीं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में चार जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। मल्लिकार्जुन खरगे ने बीते कल वैशाली में चुनावी रैली की।
ये भी पढ़ें : PM Modi News: छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूरे, रजत महोत्सव में भाग लेने रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री

