आज समाज, नई दिल्ली : Bigg Boss 19 Update: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर से सुर्खियों में है। सलमान खान के इस धमाकेदार शो का प्रीमियर जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी गॉसिप और अपडेट्स दर्शकों की धड़कनें बढ़ा रहे हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक ऑफिशियल प्रीमियर डेट सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि शो अगस्त 2025 में ऑन एयर हो सकता है।
बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, शो की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या, जिन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता अरोड़ा का किरदार निभाया था, उन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। श्रद्धा को इस शो से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी, और अब मेकर्स उन्हें शो में लाने के लिए मोटी फीस ऑफर कर चुके हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में श्रद्धा जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं, इसलिए फिलहाल वह शो को लेकर सोच-विचार कर रही हैं।
धीरज और श्रद्धा की जोड़ी बेहद पॉपुलर
इससे पहले मेकर्स ने धीरज धूपर को भी बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया था। धीरज और श्रद्धा की जोड़ी ‘कुंडली भाग्य’ में बेहद पॉपुलर रही है और अब मेकर्स इसी कैमिस्ट्री को रियलिटी शो में दोहराना चाहते हैं।
बता दें कि धीरज को बिग बॉस 18 में भी बुलाया गया था, लेकिन वर्क कमिटमेंट्स की वजह से उन्होंने उस वक्त शो नहीं किया। इस बार उम्मीद की जा रही है कि वह शो में नजर आ सकते हैं।
देखें कंफर्म लिस्ट
बिग बॉस 19 के लिए अब तक कई टीवी और डिजिटल इंडस्ट्री के नाम सामने आ चुके हैं। फिलहाल जिन सेलेब्स को कंफर्म माना जा रहा है, उनमें शामिल हैं:
धीरज धूपर
श्रद्धा आर्या (अभी विचार कर रही हैं)
धनश्री वर्मा
सिंगर श्रीराम चंद्रा
हुनर हाली
अपूर्वा मुखीजा