Gold Price Update : सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट

0
69
Gold Price Update : सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट
Gold Price Update : सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट

सोना 200 रुपए प्रति दस ग्राम जबकि चांदी 500 रुपए प्रति किलो हुई सस्ती

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं की कीमत में कमजोरी का दौर जारी है। जानकारों का कहना है कि इस कमजोरी के पिछे विदेशी बाजारों में कमजोर मांग के बीच स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली है। इसी सब के चलते गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार दिल्ली में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई।

ज्ञात रहे कि सोना जहां एक लाख के करीब जाकर लगातार गिर रहा है। वहीं चांदी ने भी पिछले दिनों एक लाख 15 हजार रुपए का अपना आॅल टाइम हाई छूआ था। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 200 रुपये की गिरकर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 1,10,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।

यह वजह भी बताई जा रही

जानकारों का कहना है कि एआई चिप प्रतिबंध हटने के बाद अमेरिका-चीन तनाव कम हुए हैं। साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत के बाद सुरक्षित निवेश की मांग कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। इस बीच, मेक्सिको और यूरोपीय संघ पर 30 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया गया, लेकिन आगे बातचीत की संभावना ने बाजार की आशंकाओं को काबू में रखा। इससे सोने जैसे सुरक्षित व्यापार की जरूरत कम हो गई है, जिससे कीमतों पर असर पड़ा है। हालांकि, मेहता ने कहा कि आक्रामक टैरिफ कार्रवाई से व्यापक अनिश्चितता कुछ अंतर्निहित समर्थन प्रदान करती है, जिससे पीली धातु की गिरावट सीमित हो जाती है।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी

भारतीय शेयर बाजार लगातार कमजोर रुख के चलते गिरावट में काम कर रहे हैं। पिछला लगभग पूरा सप्ताह नकारात्मक रूझान में गुजरने के बाद सइ सप्ताह भी अभी तक शेयर बाजार का रुख नकारात्मक रहा है। मंगलवार और बुधवार की तेजी के बाद गुरुवार को एक बार फिर से शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया। गुरुवार को भारतीय बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 375.24 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 82,259.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 415.21 अंक या 0.50 प्रतिशत गिरकर 82,219.27 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 100.60 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 25,111.45 पर बंद हुआ।