Bhiwani News : युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट ने देवशयनी एकादशी पर किया 51 पौधे रोपण

0
82
Bhiwani News : युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट ने देवशयनी एकादशी पर किया 51 पौधे रोपण
देवशयनी एकादशी पर पौधों का रोपण करते चरणदास महाराज व पर्यावरण प्रेमी।
  • पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा चार्तुमास में चलने वाला पौधारोपण अभियान : चरणदास

(Bhiwani News) भिवानी। युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट देवशयनी एकादशी के अवसर पर रविवार को बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सानिध्य में हनुमान जोहड़ी मंदिर परिसर में 51 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों और उपस्थित भक्तों ने चार माह के चार्तुमास की साधना के साथ-साथ इन पौधों के रोपण और संरक्षण का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन बालयोगी महंत चरणदास महाराज के प्रयास एवं वेदप्रकाश आर्य की प्रेरणा से हुआ।

जिसमें रेखा शर्मा ने अपने पति स्व. अनिल शर्मा की स्मृति में 21, पूर्व पार्षद नरेंद्र सर्राफ ने अपने पिता स्व. प्यारेलाल की स्मृति में 11, श्याम अग्रवाल व सतीश गोयल ने अपनी माता की स्मृति में 11, रामोतार मारवाल ने पंचवटी तथा ऋषि प्रियम गर्ग ने एक त्रिवेणी रोपित की।

देवशयनी एकादशी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण दिन

इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि देवशयनी एकादशी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है, जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते है और इसी के साथ चार्तुमास का आरंभ होता है। इस शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ट्रस्ट ने यह सराहनीय पहल की।

उन्होंने कहा कि चार्तुमास के दौरान वे अपनी आध्यात्मिक साधना के साथ-साथ इन लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल भी करेंगे, ताकि वे स्वस्थ रूप से विकसित हो सकें। उन्होंने कहा कि यह अभियान निश्चित रूप से क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : सांसद किरण चौधरी ने लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था के प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला