(Bhiwani News) लोहारू। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 45 विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय मेरिट हासिल कर अपना परचम लहराया है। विद्यालय की छात्रा कलफ पुत्री सतीश कुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, मनीषा पुत्री रमेश कुमार और अंशु पुत्री दुलीचंद ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा मोनिका पुत्री अनिल कुमार ने 92.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया।
विद्यालय के कुल 60 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी
विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय के कुल 60 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी जिनमें से 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए वहीं 35 बच्चे 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे। इस बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को बधाई दी तथा छात्रों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Jind News : जल्द पानी पर फैसला नहीं हुआ तो जजपा करेगी आंदोलन : दिग्विजय