Bhiwani News : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कठिन परिस्थितियों में भी करते रहे संघर्ष : रीतिक वधवा

0
72
Bhiwani News : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कठिन परिस्थितियों में भी करते रहे संघर्ष : रीतिक वधवा
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते रीतिक वधवा व अन्य गणमान्य लोग।

(Bhiwani News) भिवानी। इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर अपनी शौर्य गाथाओं की छाप छोड़ने वाली इस भारत भूमि ने कई योद्धाओं को जन्मा जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भी उन्ही वीर सपूतों में से है, जिनके शौर्य की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। उनके पराक्रम का लोहा खुद अकबर ने भी माना था। आज उसी महान योद्धा की जयंती है।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि के प्रति राष्ट्र प्रेम कूट-कूट कर भरा था

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर रीतिक वधवा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रीतिक वधवा रीतिक वधवा ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि के प्रति राष्ट्र प्रेम कूट-कूट कर भरा था। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की। वे कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी एक सच्चे योद्धा की भांति संघर्षरत रहे। देश प्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : टीआईटी भिवानी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का भव्य आयोजन