Bhiwani News : विश्व रैडक्रॉस दिवस पर रैडक्रॉस भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0
59
Various programs were organized in Red Cross Bhawan on World Red Cross Day
कार्यक्रम में पहुंचने पर उपायुक्त महाबीर कौशिक का स्वागत करते सचिव प्रदीप कुमार।

(Bhiwani News) भिवानी। रैडक्रॉस के जन्मदाता तथा महान मानवतावादी हेनरी ड्यूनेंट की जयंती पर 8 मई को दुनिया भर में विश्व रैडक्रॉस दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला रैडक्रॉस सोसायटी भिवानी द्वारा स्थनीय रैडक्रॉस भवन में वीरवार को विश्व रैडक्रॉस भवन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर, पौधारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता, बुजुर्गो को सहायक उपकरण, आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार की महिलाओं को सैनटाईज किट वितरित आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि भिवानी के उपायुक्त एवं रैडक्रॉस अध्यक्ष महाबीर कौशिक ने शिरकत की तथा अध्यक्षता जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने की तथा सचिव ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यअतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर में स्वयं सेवकों एवं फस्र्ट एड स्टूडेंट्स द्वारा रक्तदान किया गया, जिन्हे अतिथिगण द्वारा बैज लगाकर एवं प्रशांसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर रैडक्रॉस अध्यक्ष एवं भिवानी उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि रेडक्रॉस संगठन ना केवल आपदा के समय में बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी जरूरतमंदों की सहायता करता है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि मानवता सबसे बड़ी सेवा है। सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस का मूल उद्देश्य युद्ध, आपदा, या संकट की स्थिति में जरूरतमंदों की मदद करना है। यह दिवस उसी भावना को व्यापक स्तर पर फैलाने का अवसर है। इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डा. मोनिका सांगवान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार, सहायक जोगिंद्र सहरावत, आरसीआईटी प्रबंधक संजय कामरा, लिपिक सीमा रानी, गोविंद, जोगिंदर कौशिक, रक्तकोष टीम में शर्मिला, सुभाष, पिंकी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Bhiwani News : महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन