Bhiwani News : जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अफसरों की लापरवाही से हजारों लीटर व्यर्थ बह रहा पानी

0
86
Bhiwani News : जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अफसरों की लापरवाही से हजारों लीटर व्यर्थ बह रहा पानी
नहर आने के बाद विभाग द्वारा पुराने गाद भरे टैंक में छोड़ा गया पानी।
  • नहर आने पर टैंकों में पानी छोड़ने की बजाए पुराने गाद भरे टैंक मे छोड़ा पानी पानी
  • अफसरों की लापरवाही पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई : कामरेड ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। शहर की जनता को 22 मई को नहर आने पर यह आशा बंधी थी कि अब पानी संकट का वनवास खत्म होकर पीने के पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी, परन्तु 23 मई को प्रात:काल घूमने गए लोगों ने देखा कि नहर का पानी दो नये बने टैंकों की बजाए विभाग के ग्राउंड में हजारों लीटर पानी बेकार में बह रहा है, जिसको देखने व बंद करने के लिए कोई कर्मचारी व अधिकारी नहीं आया।

यह देखकर प्रात: सैर करने वाले लोगों में अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ आक्रोश था कि एक तरफ शहर की जनता पीने के पानी की बूंद-बूंद तक तरस रहे हैं और हजारों लीटर पानी बेकार में बह रहा है, जो किसी काम नहीं आ रहा है।

नहर का पानी नए वाटर टैंकों में छोड़ने की बजाए एक गाद भरे पुराने टैंक में चल रहा

इस बीच लोगों की शिकायत पर जनसंघर्ष समिति के संयोजक व भिवानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश ने जाकर मौके का मुआयना किया तो पाया कि वास्तव में नहर आने के बाद विभाग के ग्राउंड में अनावश्यक रूप से पानी भरा हुआ है और नहर का पानी नए वाटर टैंकों में छोड़ने की बजाए एक गाद भरे पुराने टैंक में चल रहा है, जिसको टैंक की गाद साथ-साथ सोख रही है।

उक्त टैंक में चार से छह: फीट गाद जमी हुई है। विभाग ने उसे कभी नहीं निकाला। परिणाम स्वरूप विभाग के आला अधिकारियों द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण पानी का रखरखाव ठीक से नहीं करने का खामियाजा भी जनता को भुगतना पड़ रहा है।

इस तरह से अगले दो-तीन दिनों में भी पानी की आपूर्ति शहर में बहाल नहीं हो पाएगी। कामरेड ओमप्रकाश ने राज्य सरकार से मांग की है कि कोताही व लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही व अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी चाहिए, जो अपनी ड्यूटी में घोर लापरवाही कर रहे है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अवैध बंगलादेशी रोहिंग्या के खिलाफ संयुक्त सांकेतिक धरना प्रदर्शन 24 मई को