Bhiwani News : टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित

0
98
Bhiwani News : टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित
परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते।
  • विद्यार्थियों की मेहनत एवं शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी विशेष योगदान : डीपी कौशिक

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्थानीय टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में रविवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी बधाई दी।

विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, जो कि अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि

सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य डीपी कौशिक ने की। परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए प्राचार्य डीपी कौशिक ने कहा कि 10वीं कक्षा की परीक्षा में उनके विद्यालय से 168 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, जो कि अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि विद्यालय की मेधावी छात्रा कल्पना कुमारी ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम व ब्रिकेश ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा में 84 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया

प्राचार्य डीपी कौशिक ने कहा कि इस परीक्षा में 84 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया, जो यह दर्शाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यह शानदार उपलब्धि ना केवल टीआईटी विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

प्राचार्य डीपी कौशिक ने कहा कि एक विद्यार्थी की सफलता में उनके शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी विशेष योगदान होता है, क्योंकि शिक्षक केवल विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करता है, लेकिन अभिभावक शिक्षकों के बताए परिश्रम की राहत पर चलने के लिए प्रेरित करते है। ऐसे में विद्यार्थी की सफलता में में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी विशेष योगदान होता है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते की।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : 37वें दिन भारतीय सेना को समर्पित रही 41 दिवसीय अढ़ाई कोसी परिक्रमा