
- सडक़ सुरक्षा न केवल कानूनी बल्कि नैतिक जिक्वमेदारी भी : सीजेएम पवन कुमार
(Bhiwani News) भिवानी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण भिवानी द्वारा सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा सुरक्षित सडक़ों के नाम से विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एमडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीमड़ीवाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर. चालिया के मार्गदर्शन तथा सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
इस जागरूकता शिविर का आयोजन भिवानी यातायात पुलिस व स्कूल प्रशासन के सहयोग से किया गया। इसका मुक्चय उद्देश्य युवाओं को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना और बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना रहा। सडक़ सुरक्षा जागरूकता शिविर में मुक्चय न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही सडक़ सुरक्षा एक राष्ट्रीय जन आंदोलन बन सकता है। जब तक प्रत्येक युवा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल मानने और ओवरस्पीडिंग से बचने जैसे नियमों को जीवन में नहीं अपनाएगा, तब तक सडक़ हादसे थम नहीं सकते।
सडक़ सुरक्षा न केवल कानूनी बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी
उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा न केवल कानूनी बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। यह हमारी जान की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। ट्रैफिक एसएचओ सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को सडक़ पर सुरक्षित चलने के व्यवहारिक नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सडक़ पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। बाइक या स्कूटी पर हमेशा हेलमेट पहनें और पीछे बैठने वाले को भी पहनाएँ। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना कानूनी अपराध है। यातायात संकेतों और होर्डिंग्स को हमेशा ध्यान से पढ़ें और समझें।
एसएचओ ने विद्यार्थियों को बताया कि कई बार छोटी-छोटी लापरवाहियाँ जानलेवा साबित होती हैं। इसलिए सजग नागरिक बनकर ही हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित अधिकारीगण, स्कूल स्टाफ, भिवानी यातायात पुलिस का स्टाफ, रोड़ सेक्रटी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य, और सैकड़ों विद्यार्थियों की सहभागिता रही।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा ने की किसानों की गिरफ्तारी की निंदा