Bhiwani News : विभिन्न 10 संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त महाबीर कौशिक की सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

0
129
Bhiwani News : विभिन्न 10 संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त महाबीर कौशिक की सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
उपायुक्त महाबीर कौशिक की सेवानिवृत्ति पर सम्मानित करते संगठन प्रतिनिधि।
  • भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक का सैक्टर-13 के वरिष्ठ नागरिक क्लब में विदाई समारोह आयोजित

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय सैक्टर-13 स्थित वरिष्ठ नागरिक क्लब में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दि भिवानी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा ने की तथा मंच का संचालन विजेंद्र वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न 10 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने महाबीर कौशिक की सेवानिवृत्ति पर उन्हे शॉल ओढ़ाकर एवं फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके प्रशासनिक कार्यकाल की प्रशंसा की।

समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने उपायुक्त कौशिक के कार्यकाल को अनुकरणीय बताया। इस मौके पर रामकिशन शर्मा ने कहा कि उपायुक्त महाबीर कौशिक ने अपने कार्यकाल में प्रशासन को जनता के और अधिक नजदीक लाने का कार्य किया, और जनकल्याण के कई अहम फैसले लिए। उन्होंने सेक्टर-13 व 23 में सुधार की दिशा में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाएं।

महाबीर कौशिक हमेशा अपने कार्य व आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर रहे

शर्मा ने कहा कि महाबीर कौशिक हमेशा अपने कार्य व आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर रहे तथा इस दिशा में हमेशा सकारात्मकता से कार्य किया। जिसके चलते उनका कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा। इस मौके पर उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि भिवानी में सेवा देना मेरे जीवन का सौभाग्य रहा।

यहां की जनता, प्रशासनिक टीम और सामाजिक संगठनों से जो सहयोग मिला, वह अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में सभी ने खड़े होकर तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ कौशिक को भावभीनी विदाई दी।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर भिवानी सब यूनिट की मीटिंग आयोजित