Bhiwani News : बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर हिसार में पीएम मोदी की ऐतिहासिक रैली

0
268
Bhiwani News : बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर हिसार में पीएम मोदी की ऐतिहासिक रैली
पूर्व मंत्री जेपी दलाल।
  • लोहारू हलके में उत्साह का माहौल

(Bhiwani News) लोहारू। आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हिसार में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक रैली को लेकर लोहारू हलके के भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि लोहारु हलके से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इस भव्य रैली में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम को लेकर अभूतपूर्व जोश 

जेपी दलाल ने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र में फसल कटाई व कढ़ाई का कार्य अपने चरम पर है, इसके बावजूद लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर अभूतपूर्व जोश देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह रैली न केवल अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि होगी, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का भी सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सतनाली में बाबा भैरव के विशाल मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन, भंडारे में श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद