- सैनिकों व उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी : संजय शर्मा
(Bhiwani News) भिवानी। मदर्स डे के विशेष अवसर पर जहां दुनिया भर में मातृत्व का उत्सव मनाया गया, वहीं स्थानीय घोसियान चौक स्थित केआर पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने इस दिन को एक अनोखे और देशभक्ति से परिपूर्ण रूप में मनाया। बच्चों ने उन वीर सैनिकों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने शहीदों की माताओं के सम्मान में विशेष कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए।
शहीदों की माताओं को राष्ट्रमाता का दर्जा देते हुए उन्हें सलामी दी
कुछ छात्रों ने शहीदों की माताओं को राष्ट्रमाता का दर्जा देते हुए उन्हें सलामी दी और उनके बलिदान को याद किया। विद्यालय प्रबंधक संजय शर्मा ने देश के सैनिक देश की रक्षा के लिए जिस त्याग का परिचय देते हैं, उसकी तुलना नहीं की जा सकती। मदर्स डे पर उन्हें और उनकी माताओं को याद करना एक सच्चा सम्मान है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाना और उन्हें यह सिखाना था कि देश की सेवा करने वाले सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन हीरालाल अग्रवाल व रोशनलाल अग्रवाल ने भी सेना की हौसला अफजाही की। इस अवसर पर नीलम, मोनिका, रेखा, आरती, पूनम, मनीषा, कविता, संजू, कविता, याचना, बिंदिया, इंदु, खुशी, रमेश, दीपक सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : माँ बच्चे की प्रथम शिक्षक होती है, माँ का सम्मान करना हमारी संस्कृति है: डॉ पवन बुवानीवाला