Bhiwani News : पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर एसई को सौंपा ज्ञापन, एक बार फिर मिला आश्वासन

0
130
Bhiwani News : पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर एसई को सौंपा ज्ञापन, एक बार फिर मिला आश्वासन
पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपते नागरिक।
  • अधिकारी, प्रशासन व ट्रिपल इंजन की सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं : कामरेड ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। जनसंघर्ष समिति भिवानी, नया बाजार लोहारी वाला रोड़ बंशीपाना के नागरिकों ने पिछले कई दिनों से पीने का पानी नहीं आने पर उनकी समस्या का समाधान हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता दलबीर सिंह दलाल को उनके कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उससे पहले आक्रोश स्वरूप उनके कार्यालय के सामने पीने के पानी की आपूर्ति हेतु नागरिकों ने प्रदर्शन भी किया।

इस अवसर पर जनसंघर्ष समिति के संयोजक व सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, दलित अधिकार मंच के संयोजक सुखदेव पालवास व बंशीपाना निवासी नरेश सोनी ने कहा कि नया बाजार लोहारी वाला रोड़ बंशी पाना, फ्रैंड्स कालोनी की गली नंबर-12 , विद्या नगर में शास्त्री मार्ग व हनुमान मंदिर गली के अंतिम छोर पर कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है।

समाधान की मांग को लेकर वे कई बार विभाग के कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व जेई से मिल चुके

उन्होंने कहा कि समाधान की मांग को लेकर वे कई बार विभाग के कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व जेई से मिल चुके है, लेकिन समाधान की बजाए हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसलिए आए दिन लोग पानी की समस्या को लेकर शहर में जाम लगाने को मजबूर है।

उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन व ट्रिपल इंजन की सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि वह जनता की समस्याओं को लेकर सत्ताधारी दल पर समाधान हेतु दबाव डालें।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : भिवानी की बैंक कॉलोनी की महिलाओं ने रोहतक नेशनल हाईवे को किया जाम