Bhiwani News : भिवानी में हुआ जाट प्रतिभा सम्मान समारोह

0
206
Bhiwani News : भिवानी में हुआ जाट प्रतिभा सम्मान समारोह
सम्मान समारोह जाट प्रतिभाओं को सम्मानित करते आयोजक।
  • खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे 200 बच्चों को किया सम्मानित

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय जाट धर्मशाला में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में भिवानी व आसपास के जिलों के होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया, उन्होंने पीएससी पास, जज की परीक्षा, 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने व खेलों में नाम कमाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में 200 से ज़्यादा बच्चों को सम्मानित किया गया।

ऐसे आयोजन में सम्मान पाना गर्व की बात : स्वाती फोगाट 

इस मौके पर यूपीएससी में 369 वां रैंक पाकर सम्मानित होने वाली चरखी दादरी जिला की स्वाती फोगाट ने कहा कि ऐसे आयोजन में सम्मान पाना गर्व की बात है जिससे दूसरे बच्चे भी प्रेरित होते हैं। सिविल जज की परीक्षा में 49वां रैंक पाने वाले सचिन पंघाल ने बताया कि हम भी गांव से उठकर आगे बढ़े हैं।

उन्होंने कहा की मेहनत से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है। समारोह के आयोजन कमल प्रधान ने बताया कि ये आयोजन भिवानी में बीते 15 सालों से हो रहा है। इस बार 200 अव्वल बच्चों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य दूसरे बच्चों को आगे बढ़ने और कामयाब होने के लिये प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : युवा जागृति एवं एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट ने शुरू की 101 दिवसीय परिक्रमा