Bhiwani News : वैश्य मॉडल स्कूल में भारतीय भाषा उत्सव का समापन

0
177
Bhiwani News : वैश्य मॉडल स्कूल में भारतीय भाषा उत्सव का समापन
भारतीय भाषा उत्सव के समापन पर विद्यार्थियों को सम्मानित करती प्राचाार्य कमला गुरजेा।

(Bhiwani News) भिवानी। सीबीएसई बोर्ड द्वारा बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित भारतीय भाषा समर कैंप विद्यार्थियों के भाषाई कौशल को समृद्ध करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल है। यह बात स्थानीय वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्राचार्या एवं भिवानी जिले के सभी स्कूलों की जिला कोऑर्डिनेटर कमला गुरेजा ने विद्यालय में आयोजित भारतीय भाषा समर कैंप के समापन पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहे।

विद्यार्थियों को अंग्रेजी और हिंदी के अलावा कुछ अन्य भाषाओं का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक

उन्होंने कहा कि आज के बदलते वैश्विक परिवेश में विद्यार्थियों को अंग्रेजी और हिंदी के अलावा कुछ अन्य भाषाओं का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक हो गया है जिसमें भारतीय भाषाओं के साथ-साथ कुछ विशिष्ट विदेशी भाषाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के समर कैंप आयोजित कर हम विद्यार्थियों में नई भाषाओं को सीखने संबंधी जिज्ञासा तो उत्पन्न कर ही सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थी, उनके अभिभावक व कैंप के आयोजन में सम्मिलित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Jind News : एक पेड मां के नाम अभियान के तहत जिला में लगाए जाएंगे 13 लाख 46 हजार 250 पौधे