
- आरोग्य केन्द्र छात्राओं को नई जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें तनाव प्रबंधन में मदद करेगा: सांसद धर्मबीर सिंह
(Bhiwani News) भिवानी। आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में दर्शना गुप्ता की पुण्यतिथि पर एक भव्य एवं व्यापक कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 350 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में नव-निर्मित दर्शना गुप्ता आरोग्य केन्द्र का उद्घाटन सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने नारियल फोडक़र किया। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि यदि छात्राएं शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त होंगी, तभी वे समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगी।
आज का युवा वर्ग अनुशासित जीवन शैली का पालन नहीं कर रहा, जिसके चलते उसका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य कमजोर हो रहा है। यह आरोग्य केन्द्र छात्राओं को नई जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें तनाव प्रबंधन में मदद करेगा। सांसद धर्मबीर सिंह ने आदर्श महिला महाविद्यालय के संस्थापकों की दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान लाखों महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है, वही वास्तव में अमर होता है : सचिव महेश जोशी
उन्होंने दर्शना गुप्ता की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका सामाजिक नेतृत्व हरियाणा तक ही सीमित नहीं था, बल्कि दिल्ली में भी उनकी विशिष्ट पहचान थी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव महेश जोशी ने कहा कि जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है, वही वास्तव में अमर होता है। सामाजिक परिवर्तन तभी संभव है जब हम स्वयं में बदलाव लाएं। जीवन में हर व्यक्ति को ऐसा अनूठा कार्य करना चाहिए, जिससे उसका जीवन सार्थक बन सके।
महाविद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आरोग्य केन्द्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को तनाव प्रबंधन में सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपने जीवन में संतुलन और स्वास्थ्य बनाए रख सकें। महासचिव अशोक बुवानीवाला ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और परंपराओं को भूलती जा रही है, जिसके कारण उनकी जीवनशैली और खानपान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इसी समस्या के समाधान के लिए इस आरोग्य केन्द्र की स्थापना की गई है।
स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से दिल्ली एवं गुरुग्राम से मैमोग्राफी वैन बुलाई गई
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कैंप की सफलता के लिए आयोजक टीम को बधाई दी। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अपर्णा बत्रा ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से दिल्ली एवं गुरुग्राम से मैमोग्राफी वैन बुलाई गई, जिसमें 100 से अधिक महिलाओं की नि:शुल्क कैंसर जांच की गई। इसके अलावा भिवानी के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भी निशुल्क सेवाएं प्रदान कीं। कुल मिलाकर लगभग 350 मरीजों ने शिविर में पंजीकरण करवाया और नि:शुल्क एक्स-रे, रक्त जांच, चिकित्सा परीक्षण जैसी सेवाओं का लाभ उठाया।
मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं देने वाले दंत रोग विशेषज्ञ: डॉ. हिमांशु आंचल, डॉ. अंजना आंचल, हड्डी रोग विशेषज्ञ: डॉ. प्रेम चराया, स्त्री रोग विशेषज्ञ: डॉ. वंदना पूनिया, डॉ. परिमा जैन, त्वचा रोग विशेषज्ञ: डॉ. साक्षी महता, आयुर्वेदाचार्य: डॉ. शैफाली रखेजा कान, नाक, गला विशेषज्ञ: डॉ. शुभम महता, नेत्र रोग विशेषज्ञ:डॉ. पुष्कर धीर, फिजिशियन: डॉ. नितेश गोयल, डॉ. एलबी गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ: डॉ. पवन जागड़ा, डॉ. राजीव गिरधर, कैंसर स्पेशलिस्ट: डॉ. अभिनव, डॉ. शैफाली, रक्त जांच टीम-सिविल अस्पताल भिवानी शामिल रहे। कार्यक्रम में यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसने युवा वर्ग को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में भिवानी सीएमओ डॉ. रधुवीर शाडिल्य, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, शिवरत्न गुप्ता, सुनीता गुप्ता, प्रोमिला गुप्ता, दीपक बंसल, प्रवीण गर्ग, प्रदीप शास्त्री, धीरज सैनी, कमलेश चौधरी, राधेश्याम कौशिक, सुंदरलाल अग्रवाल, पवन बुवानीवाला, पवन केडय़िा, विजय किशन अग्रवाल, रामदेव तायल, बलराम गुप्ता सहित शहर के अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Jind News : गांधी नगर में छह महीने से अटकी सीवरेज पाइप लाइन