Bhiwani News : केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों में कन्वेंशन हुई आयोजित

0
102
Bhiwani News : केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों में कन्वेंशन हुई आयोजित
कन्वेंशन को संबोधित करते कर्मचारी नेता।
  • मुनाफे में होने के बावजूद भी निजीकरण का आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है सरकार : गोयत

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय बीटीएम चौक स्थित सिटी डिवीजन कार्यालय में शुक्रवार को सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की कन्वेंशन का आयोजन सर्कल सचिव अशोक गोयत की अध्यक्षता में हुआ। कन्वेंशन में राज्य कमेटी की तरफ से राज्य कमेटी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राज्य ऑडिटर धर्मबीर भाटी, राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान, राज्य सचिव लोकेश, राज्य कमेटी सदस्य चांदराम, विजय जांगड़ा ने संयुक्त ब्यान में कहा कि केंद्र सरकार बिजली के ढांचे को अपने चहेते पूंजीपतियों के हवाले करने जा रही है।

किसानों व जनता के विरोध होने के बावजूद भी जबरदस्ती विभाग का निजीकरण किया जा रहा

उन्होंने कहा कि बिजली का पूरा विभाग मुनाफे में चलते हुए भी किसानों व जनता के विरोध होने के बावजूद भी जबरदस्ती विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बिजली क्षेत्र निजी कंपनियों के हाथों में जाने के बाद आम जनता व किसानों को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी और बिजली के दाम बढ़ेंगे। जिससे आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

लेकिन इसके बावजूद भी सरकार अपने चहेते पूंजपीतियों को लाभ पहुंचाने के लिए आमजन व बिजली विभाग कर्मचारियों के हितों पर कुठराघात कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जएगा तथा सरकार की इस तानशाही के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई जाएगी। इसी के चलते बिजली विभाग कर्मचारियों ने 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया है, ताकि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जा सकें।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : नगर योजनाकार ने मौजा भिवानी लोहड़ में संजय मैमोरियल रोड़ से हटाए अवैध निर्माण