Bhiwani News : सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित, 30 ने किया रक्तदान

0
121
Bhiwani News : सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित, 30 ने किया रक्तदान
शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित करते सीएमओ।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सैनी कल्याण परिषद द्वारा सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यअतिथि सिविल सर्जन डा. रघुबीर शांडिल्य पहुंचे। शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

परिषद के रक्त प्रभारी ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए देश की सुरक्षा में जो जवान लगे हैं उनको जब भी रक्त की जरूरत पड़ेगी हम इसके लिए सदा तैयार रहेंगे। वे सुरक्षित होंगे तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं। शिविर के दौरान सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य, ब्लड बैंक प्रभारी डा. मोनिका सांगवान व दिवान चन्द ने सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पेयजल समस्या के विरोध में फूटा विद्या नगर हनुमान गली निवासियों का गुस्सा