(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू-हिसार मुख्य सडक़ मार्ग पर मनफरा मोड़ के नजदीक कार में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव चैहड़ कलां निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रतिया के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत था तथा वहां किराए के मकान में रहता था। विकास की पांच माह पूर्व ही सिरसा से रतिया पोस्टिंग हुई थी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहारू के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। मृतक गंभीर रूप से झुलसे होने तथा संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मृतक के शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आग लगने के बाद विकास को कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विकास अपनी कार से जयपुर जा रहा था तथा इस दौरान मनफरा मोड पर अचानक कार में आग लग गई। आग लगने के बाद विकास को कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया तथा उनकी अंदर ही जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई। बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर का विवाह गत वर्ष ही हुआ था तथा उनके तीन माह की बेटी है। विकास कुमार के भाई दिनेश ने बताया कि वे कुल 5 भाई-बहन है। विकास गांव से ऑफिस के काम के लिए जयपुर जा रहा था।
इसी दौरान बीच रास्ते में तकनीकी कारणों से गाड़ी में आग लग गई और उसके भाई की जलकर मौत हो गई। जांच अधिकारी एसआई सत्यपाल सिंह ने बताया कि विकास नामक युवक की कार में आग लगने के कारण जलकर मौत हुई है। मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम विश्वविद्यालय में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स समारोह आयोजित