Bhiwani News : नशा मुक्त हरियाणा संकल्प अभियान के तहत आईटीआई में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
168
Bhiwani News : नशा मुक्त हरियाणा संकल्प अभियान के तहत आईटीआई में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण।
  • शारीरिक के अलावा मानसिक, सामाजिक व आर्थिक नुकसान भी करता है नशा : एसएचओ सत्यनारायण

(Bhiwani News) भिवानी। युवाओं को नशे से दूर रखते हुए नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को पूरा करने के उद्देश्य से महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्त हरियाणा संकल्प अभियान की कड़ी में मंगलवार को स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नशा मुक्त हरियाणा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण ने शिरकत की।

इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकों को नशे से दूर रहने व इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य वेद प्रकाश ने की। सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाता है। वही दूसरी तरफ नशा अपराध की भी जड़ है।

नशे से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया

उन्होंने युवाओं को नशे से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि नशे की लत एक व्यक्ति के साथ-साथ उसके पूरे परिवार को भी बर्बादी की ओर ले जाती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहते अपने परिवार व राष्ट्र की तरक्की में अपना पूरा ध्यान लगाएं।

महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने विद्यार्थियों को उदाहरणों के माध्यम से बताया कि किस प्रकार नशे के कारण युवा अपराध की ओर बढ़ते हैं और अपने भविष्य को अंधकार में डाल देते हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य युवाओं को नशा जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : भाजपा की केशव मंडल संकल्प सभा आयोजित