Bhiwani News : नि:शुल्क जांच शिविर में 71 मरीजों ने उठाया लाभ

0
117
Bhiwani News : नि:शुल्क जांच शिविर में 71 मरीजों ने उठाया लाभ
शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सक।
  • जरूरतमंदों के लिए वरदान है नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर : स्टेशन अधीक्षक उदयराज सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय रेलवे कॉलोनी में रविवार को लाईफ लाईन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा रेलवे विभाग के सहयोग से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 71 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। यह जानकारी देते हुए लाईफ लाईन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के मैनेजर रत्न तंवर ने बताया कि इस शिविर का आयोजन संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

उन्होंने बताया कि िशिविर में फिजिशियन डॉ. विपुल, ईएनटी सर्जन डॉ. साकेत जैन, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. गौरव ने अपनी सेवाएं दी तथा बीपी, शुगर, ईसीजी सहित अन्य सामान्य बीमारियों की नि:शुल्क जांच की। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक उदयराज सिंह ने कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद लाभकारी व वरदान साबित होते है।

शिविरों का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए

ये शिविर उन लोगों के लिए वरदान साबित होते है, जो कि स्वास्थ्य शुल्क वहन नहीं कर सकते। ऐसे में इस प्रकार के शिविरों का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर चिकित्सकों ने मरीजों को सलाह दी कि वे बदलते मौसम अपने स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखे।

शिविर के आयोजन में ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एंपलाईज एसोसिएशन हिसार ब्रांच के उपप्रधान प्रदीप कुमार सांभरिया का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर पीआरओ बिजेंद्र, संजय पीआरओ, आयुष, संदीप एक्सरे टैक्रीशियन, खुशबू, राकेश लैब टैक्रीशियन भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : दूसरे दिन 8 टीमों में हुए मुकाबले, सफीदो ने उचाना की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराया