Best OTT Releases: OTT पर तहलका मचाने आया बेस्ट पॉलिटिकल ड्रामा, IMDb पर मिली जबरदस्त रेटिंग

0
69
Best OTT Releases: OTT पर तहलका मचाने आया बेस्ट पॉलिटिकल ड्रामा, IMDb पर मिली जबरदस्त रेटिंग

आज समाज, नई दिल्ली: Best OTT Releases: राजनीति और सिनेमा का मेल हमेशा से ही बेहतरीन रहा है। खासकर साउथ की फिल्मों में इस मसाले का तड़का कुछ ज्यादा ही मसालेदार होता है। आज हम मलयालम सिनेमा की एक ऐसी बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा थ्रिलर लेकर आए हैं, जिसे OTT पर देखने के बाद आप भी कहेंगे, “क्या फिल्म है!” और तो और IMDb ने भी इसे अच्छी रेटिंग दी है. चलिए बिना देर किए जानते हैं कि ये कौन सी फिल्म है।

OTT पर देखने लायक पॉलिटिकल ड्रामा

राजनीति, चाहे असल जिंदगी में हो या फिल्मों में, चर्चा होना लाजिमी है। और इसी बात पर आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, इसकी 2 घंटे 42 मिनट की कहानी आपका दिल जीत लेगी। फिल्म की कहानी सुलेमान नाम के एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने राज्य में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है।

धीरे-धीरे वो एक प्रभावशाली नेता बन गया और खूब पहचान बनाई। लेकिन जैसा कि कहते हैं, शोहरत के साथ दुश्मन भी बढ़ते हैं। कुछ लोगों ने सुलेमान को रास्ते से हटाने की साजिश रची और एक शख्स को उसकी हत्या की जिम्मेदारी सौंपी।

2021 में सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज 

इस फिल्म का नाम ‘मलिक’ है, जो 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मशहूर एक्टर फहाद फासिल ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। इसके साथ ही निमिशा सजायन, विंसी एलोशियस और जोजू जॉर्ज जैसे कलाकारों ने भी शानदार काम किया है। अपनी दमदार कहानी के दम पर यह फिल्म उस साल हिट रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की।

ओटीटी पर ‘मलिक’ कहां देखें?

अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका भी ‘मलिक’ देखने का मन कर रहा है तो आपको बता दें कि फहाद फासिल की यह बेहतरीन थ्रिलर मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन उपलब्ध है। आपको बता दें कि ‘मलिक’ फहाद के करियर के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।