तीसरे टी-20 मैच में मेजबान आॅस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
India Tour of Australia (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहले दो विकेट जल्द निकाल लिए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन तेज व उपयोगी पारियां खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया।
टीम इंडिया ने आसानी से पाया लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आसान बना दिया और मात्र 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए और वे अंत तक नाबाद रहे। सुंदर ने मात्र 23 गेंदों का सामना किया और चार छक्के व तीन चौके लगाए। इसके अतिरिक्त कप्तान सूर्य कुमार यादव ने भी 11 गेंद पर 24 रन की तेज पारी खेली। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की और मात्र 5.3 ओवर में ही 61 रन बना लिए लेकिन इस दौरान उसके दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद
भारतीय टीम ने किए थे तीन बदलाव, तीनों सफल रहे
भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन बदलावों के साथ उतरी थी। संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा, हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला। अर्शदीप और सुंदर ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 23 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के निकले। उनके अलावा जितेश शर्मा भी 22 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव 24, तिलक वर्मा 29 और अक्षर पटेल 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेजबानों के लिए नाथन एलिस ने तीन और मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट झटका।
अर्शदीप ने दिए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को शुरूआती तीन ओवरों में ही दो झटके लग चुके थे। अर्शदीप सिंह ने अपने शुरूआती दो ओवरों में ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिस को पवेलियन भेजा। हेड ने छह रन और इंग्लिस ने एक रन बनाए। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड के बीच तीसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 59 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। उन्होंने पारी के नौवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण ने मार्श को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। मार्श 11 रन बना सके। इसके बाद अगली ही गेंद पर मिचेल ओवेन को क्लीन बोल्ड किया। ओवेन खाता भी नहीं खोल पाए।


