July Bank Holiday List : जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

0
97
July Bank Holiday List : जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
July Bank Holiday List : जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

चार रविवार, दो शनिवार के अतिरिक्त 7 अन्य दिन बैंक रहेंगे बंद

July Bank Holiday List (आज समाज), बिजनेस डेस्क : किसी भी माह ग्राहकों के लिए सबसे अहम होता है बैंकिंग प्रणाली का सुचारू रूप से चलना। हर कोई चाहे कोई छोटा ग्राहक हो या फिर बढ़ा उसे अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ बैंकिंग सुविधा की जरूरत रहती है। एक तरफ जहां कारोबारियों को अपने कारोबार के चलते बैंकिंग सेवाओं की आवश्यकता होती है तो वहीं नोकरीपेशा को भी बैंकिंग सेवा की जरूरत पड़ी है।

लेकिन जुलाई शुरू होते ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो चुका है। इसी के चलते इस माह 13 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इस महीने यानी जुलाई में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

इस तरह रहेगी बैंकों में छुट्टी

जुलाई में 6 तारीख को रविवार है। इसके बाद 12 को दूसरा शनिवार व 13 को रविवार होगा। 20 जुलाई को रविवार जबकि 26 जुलाई को चौथा शनिवार और 27 जुलाई को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य कई अहम त्योहारों के चलते देश के अलग-अलग भागों में बैंक बंद रहेंगे। शिलॉन्ग में 12 से 14 जुलाई तक लगातार 3 दिन बैंकों में कारोबार नहीं होगा।

12 जुलाई को दूसरा शनिवार, 13 जुलाई को रविवार और 14 जुलाई को बेह दीन्खलाम के चलते शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। वहीं गंगटोक में 26 से 28 जुलाई तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। आॅनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद आॅनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद