Bangladesh News: पद से इस्तीफा दे सकते हैं मोहम्मद यूनुस, जानें वजह

0
47
Bangladesh News
Bangladesh News: पद से इस्तीफा दे सकते हैं अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस, जानें वजह

Mohammad Yunus May Resign, (आज समाज), ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद अंतरिम सरकार प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें राजनीतिक पार्टियों के साथ के साथ काम करने में दिक्कतें आ रही हैं इसलिए वे त्यागपत्र देने पर विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Bangladesh High Court: इस्कॉन के पूर्व नेता चिन्मय दास को 6 माह बाद जमानत

एनसीपी चीफ ने दिए यूनुस के त्यागपत्र के संकेत 

छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के चीफ एनहिद इस्लाम ने यूनुस के पद से त्यागपत्र देने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे आज सुबह से यूनुस के पद से इस्तीफा दिए जाने की खबर सुन रहे हैं। एनसीपी संयोजक ने बताया कि वह इस मसले पर बातचीत करने के लिए यूनुस के पास गए और और उन्होंने (यूनुस) कहा कि वे पद से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं।

इस्लाम के मुताबिक यूनुस को लगता है कि देश की मौजूदा स्थिति में वे काम नहीं कर पाएंगे। अंतरिम सरकार मुख्य सलाहकार यूनुस ने साफ किया कि जब तक राजनीतिक पार्टियां सहमति नहीं बना लेतीं, वह काम नहीं कर पाएंगे।

काम नहीं कर सकते तो रहने का मतलब नहीं : इस्लाम

बता दें कि एनसीपी नेता इसी साल फरवरी में यूनुस के समर्थन से उभरे थे। एनसीपी नेता ने यूनुस से कहा, उन्हें उम्मीद है कि राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर उनके साथ सहयोग करेंगी और देश का हर नागरिक भी उनका समर्थन रेगा। हालांकि, इस्लाम ने यह भी कहा, यदि मुख्य सलाहकार काम नहीं कर सकते हैं तो सरकार में उनके रहने का कोई मतलब नहीं है।

कुछ दिन से चुनौतियों का सामना कर रही यूनुस सरकार 

यूनुस सरकार बीते कुछ दिन से कई चुनौतियों का सामना कर रही है। उसकी सबसे बड़ी चुनौती बांग्लादेश के सैन्य बलों से बढ़ती दूरी है। गौरतलब है कि सैन्य बलों बीते वर्ष छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। इसी आंदोलन में शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था। उग्र आंदोलन में हसीना को देश छोड़ना पड़ा था। उन्हें बांग्लादेश की सेना ने वायुसेना के विमान उपलब्ध करवाया जिससे वह भारत आ गई थीं। तब से वह निर्वासन में रह रही हैं। हसीना के बाद यूनुस को सत्ता में बिठाया गया।

ये भी पढ़ें : Bangladesh News: हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को राहत नहीं, जमानत याचिका खारिज