Awarness Program : गांवों और शहरों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

0
98
Awarness Program : गांवों और शहरों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
रक्त के सैंपल लेते हुए स्वास्थ्यकर्मी। 

Awarness Program (आज समाज)जींद। : स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मच्छरजनित रोगों के अलावा दूषित पानी से होने वाली डायरिया, हैजा व पीलिया जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मच्छरजनित रोगों व दूषित पानी से होने वाली बीमारियो से बचाव की जानकारी देने के अलावा निरोगी हरियाणा के तहत मधुमेह, उच्च रक्तचाप, खून की कमी की जांच करते हुए लोगों को समय पर इलाज लेने की सलाह दी।

सफाई रखने से ही बीमारियों पर पाया जा सकता है काबू 

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जहां दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतू पीने के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए वहीं पर बुखार पीडि़त लोगों की जांच के लिए रक्त के नमूने भी लिए। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने कहा कि लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता, अपने घर व आसपास सफाई रखने से ही बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बिजेंद्र ढांडा ने बताया कि डेंगू व मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग कर्मी लगातार फीवर मास सर्वे कर रहे हैं।

लोगों को लगातार मौसमी बीमारियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जहां भी डेंगू के मामले मिल रहे हैं वहां फॉगिंग करवाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें बुखार पीडि़तों की लगातार स्लाइडें बना रही हैं। आमजन को चाहिए कि वो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

बुखार के मरीजों के प्रबंधन के लिए नागरिक अस्पताल डेंगू आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। जिसमें 14 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा जिले के प्रत्येक उपमंडल अस्पताल में छह-छह बेड और सीएचसी, पीएचसी स्तर पर एक या दो बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

यह भी पढ़े : Jind News : मां बनने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची विनेश फोगाट