Assam Earthquake Update : असम में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप

0
274
Assam Earthquake Update : असम में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप
Assam Earthquake Update : असम में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप

Assam Earthquake Update(आज समाज) : असम के शहर गुवाहाटी की धरती रविवार (14 सितंबर, 2025) को भूकंप महसूस किए गए। गुवाहाटी में रविवार को शाम 4:41 बजे भूकंप के तीव्र झटके महसूस हुए है। गुवाहाटी में आए भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप का मुख्य केंद्र असम के ही दूसरे जिले उदलगुड़ी में धरती से पांच किलोमीटर की गहराई में रिकॉर्ड किया गया है।

भूकंप की तीव्रता 5.8

असम के अलावा, इस भूकंप के झटके भूटान और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भी महसूस किए गए हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत या घायल होने और किसी संपत्ति के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। गुवाहाटी में आए भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है।